जयपुर। प्रदेश में कोरोना ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में 109 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही रोगियों की कुल संख्या 7645 हो गई है। 172 लोगों की अब तक मौत हुई है। आज सुबह मिले मरीजों में सबसे अधिक झालावाड़ जिले में पहली बार एक साथ 64 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा कोटा 16,नागौर 12,जयपुर ,भरतपुर 6-6 झुंझुनूं 02, और बीकानेर ,करोली,दौसा जिले में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। प्रवासी लोगों की बात करें तो आज भी 18 नए प्रवासी संक्रमित मिले। प्रदेश में अब-तक 2029 प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है। झालावाड़ में कोरोना विस्फोट हुआ है। झालावाड़ जिले में आज सुबह एक साथ 64 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हडक़ंप मच गया। जिले में पहली बार एक साथ इतने संक्रमित मरीज मिले। झालावाड़ जिले में अब-तक 135 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। कोटा जिले में भी आज सुबह 16 नए संक्रमित मिले। जानकारी के अनुसार ये सभी मरीज छावनी से हैं। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 412 हो गई वहीं 16 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। जयपुर में 2 की मौत 6 नए संक्रमित राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों की मौत और संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज सुबह भी 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई वहीं 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1866 हो गया जबकि 83 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है । नागौर में 12 प्रवासी भरतपुर में 3 प्रवासी संक्रमित नागौर जिले में आज सुबह मिले 12 संक्रमित प्रवासी है । जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 416 हो गया है। इन मरीजों में 290 प्रवासी लोग है । नागौर के अलावा भरतपुर जिले में भी आज 6 नए संक्रमित मिले । इन मरीजों में 3 मरीज प्रवासी है। जिले में अब-तक 149 पॉजिटिव मिल चुके है ।
Related Posts
निजी स्कूल बस ऑपरेटर ने की आत्महत्या, पढ़े खबर
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में एक निजी स्कूल के बस ऑपरेटर ने अपने मकान में फांसी लगाकर…
पीबीएम अस्पताल में करोड़ों का आवंटन, फिर भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव और अधूरे कार्य ; जिम्मेवार कौन !
बीकानेर का पीबीएम हॉस्पिटल, जिसे पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी चिकित्सा संस्थानों में गिना…
लगातार मिल रही शिकायतों पर कलक्टर गौतम ने दिया एसपी को लिखित आदेश, देखे खबर
बीकानेर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे भारत को 21 दिन लॉकडान किया गया है।…
