जसरासर सरपंच ने राजीव यूथ क्लब को सौंपे इक्यावन सौ किलो गेहूं

बीकानेर। जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड ने ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों के माध्यम से एकत्रित इक्यावन सौ किलो गेहूं शुक्रवार को राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला को सौंपे। क्लब के माध्यम से यह गेहूं जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे। तर्ड ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू की प्रेरणा से जसरासर के ग्रामीणों ने यह गेहूं एकत्रित किए हैं। उन्होंने राजीव यूथ क्लब के प्रयासों को अनुकरणीय बताया तथा कहा कि संस्था द्वारा लाॅकडाउन की शुरूआत के साथ ही जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। इससे जरूरतमंदों को संबल मिला है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा एकत्रित गेहूं भी राजीव यूथ क्लब के माध्यम से ऐसे लोगों तक पहुंच जाएंगे। राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि लाॅकडाउन की शुरूआत से ही राजीव यूथ क्लब का संकल्प रहा कि कोई भी शहरवासी भूखा नहीं रहे। इसी संकल्पना के साथ संस्था अब तक हजारों परिवारों को सूखे राशन की किटें उपलब्ध करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की आगामी परिस्थितियों के मद्दनेजर भी राशन किटें तैयार कर ली गई हैं, जिन्हें भी जरूरतमंदों को भेजा जाएगा। पीसीसी सचिव राजकुमार किराडू ने जसरासर के ग्रामीणों के जज्बे को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि आज की मुश्किल परिस्थितियों में सरकार, प्रशासन और अनेक संस्थाएं जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आगे आई हैं। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा की गई पहल शानदार है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि हंसराज तर्ड, पार्षद शंकर बिस्सा, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सुन्दर बैरड, मोहन कस्वां, श्रवण रंगा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *