बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिला प्रशासन सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जरूरमंदों को सूखे राशन का किट का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर पहुंचे और वहां भगवान के मंदिर के मुख्य द्वार पर ही किट रखे, जिन्हें पुजारी द्वारा वितरण किया गया।
लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सूखे भोजन का किट देने वालों में विनोद व्यास, नटवर मखेजा, सत्यम मखेजा ने बताया कि पेकैट में एक माह का राशन रखा गया है, जिसमें 20 किलो आटा, 4 किलो चावल, 4 किलो दाल, 1 किलो घी, 1 किलो तेल तथा 1 किलो सूजी सहित 6 साबुन और एक कपड़े धोने का पाउडर रखा गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर अथवा आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर और भी राशन किट का वितरण किया जाएगा। व्यास और मखेजा ने बताया कि वे पिछले 2 माह से लगातार किट का वितरण जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की प्रेरणा से कर रहे हैं।