डोर टू डोर जाकर किया कोविड-19 से लड़ने वाली दवाई का वितरण

बीकानेर। रोबिन बिस्सा स्मृति सेवा प्रन्यास मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर की तरफ से मुरलीधर व्यास नगर में मांगीलाल निर्वाण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बीकानेर के चिकित्सकों द्वारा डोर टू डोर जाकर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए संस्था के राकेश बिस्सा ने बताया कि औषध विभाग भारत सरकार द्वारा प्रमाणित इस दवाई का वितरण छोटे बच्चों से लेकर हर उम्र के मरीजों को किया गया। जिससे लोगों में कोविड-19 के प्रति शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन लगभग 500 दवाईयों का वितरण किया गया। लोगों ने इसके प्रति अपनी जागरूकता दिखाते हुए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई व इस सराहनीय कदम की प्रशंशा की। मांगीलाल कॉलेज के प्राचार्य एजाज अहमद सुलेमानी ने इस पुनीत कार्य के लिये संस्था एवं सभी डॉक्टरों को जो इस टीम में थे को बहुत बधाई दी। डॉ. अभिवन व्यास, डॉ. पुनीत खत्री, डॉ. हरजिंदर सिंह के साथ निरंजन व्यास, के.पी.बिस्सा, जीतू जोशी एवं गोपाल औझा ने अपना पूरा सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *