प्रवासियों के आगमन से ग्रामीणों की बढ़ी चिन्ता,पढ़े

बीकानेर। शहर व गॉवों में प्रवासियों का आगमन लगातार जारी है। बीकानेर के अक्कासर में दो दिन पूर्व आये एक पॉजिटिव मामले से गांव का माहौल दहशतभरा हो गया है। इस माहौल के बावजूद भी प्रवासियों के आगमन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की ओर विशेष रूप से चौकसी बरतते हुए गांव में आने वाले प्रवासियों का जांच पड़ताल की जा रही है। अक्कासर में गांव में कल आये 6 प्रवासियों को भी थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए 50 हजार का ब्रांड भरवाते हुए होम आइसुलेट किया गया। हालांकि गांव में प्रशासन की ओर से दूध एवं आवश्यक सामग्री के लिए छूट दी जा रही है। ब्लॉक सीएमएचओ अनिल वर्मा, गजनेर थानाधिकारी अमरसिंह व अन्य अधिकारी लगातार गांव में दौरे कर परिस्थितियों का जायजा ले रहे है। इस दौरान ग्रामीणों को कोविड19 से बचने एवं नियमों का पालन करने की हिदायत भी दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *