बीकानेर/जयपुर। प्रदेश में कोरोना का दायरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ कोरोना का रूख अब ग्रामीण अंचलों में भी देखने में आ रहे है। बीकानेर में भी कल ग्रामीण अंचलों में दूसरा कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिससे ग्रामीण अंचलों में कोरोना को लेकर सख्ताई बरती जाने लगी है। हालांकि इससे पूर्व कोरोना का प्रकोप सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही था। राजस्थान में बुधवार सुबह 87 कोरोना संक्रमित मिले। अब तक 117 की मौत और 4213 पॉजिटिव मिले है। प्रदेश के 33 में से 31 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलने के साथ ही मरीजों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। राजस्थान में बुधवार सुबह 87 कोरोना संक्रमित मिले। अब तक 117 की मौत और 4213 पॉजिटिव मिले है। जयपुर 32, उदयपुर 12, कोटा 3, पाली 24, बांसवाड़ा 1, राजसमंद 7, सवाईमाधोपुर 5, टोंक 1, नागौर 1, भरतपुर 1 । प्रदेश के 33 में से 31 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। मंगलवार को 4 लोगों की मौत के साथ ही 138 नये पॉजिटिव केस सामन आए । प्रदेश में अब तक 117 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई,वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4126 पहुंच गया। 2326 लोग उपचार के बाद रिकवर हुए है। राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा का कहना है कि जिस गति से नये मरीज आ रहे हैं,उससे तेज गति से पुराने मरीज रिकवर हो रहे हैं । प्रदेश में रिकवरी रेट 60 फीसदी के करीब पहुंच गई,जबकि देश का औसत रिकवरी रेट 30 फीसदी है ।