जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के 33 में से 31 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। मंगलवार को 2 लोगों की मौत के साथ ही 47 नए पॉजिटिव केस सामने आए। अब तक प्रदेश में मृतकों की संख्या 115 और कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4035 हुई है। इसमें सबसे ज्यादा उदयपुर के 32 मामले है। इसके अलावा जयपुर में 8,कोटा में 3,अजमेर,चितौड,सीकर और हनुमानगढ़ के एक एक मामले है।
जयपुर, जोधपुर के बाद अब उदयपुर में कोरोना का प्रकोप
जयपुर में कोराना संक्रमित मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं । प्रदेश में सबसे अधिक मरीज जयपुर में ही मिले हैं । जयपुर के बाद जोधपुर,कोटा व नागौर भी शुरू से ही कोरोना के केंद्र रहे हैं, लेकिन छ: दिन पहले कोरोना से लगभग अछूता रहा उदयपुर शहर अब कोराना की चपेट में आ चुका है। यहां अब तक 214 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें पांच और छह साल के बच्चे भी शामिल है। पांच दिन पहले तक यहां मात्र 22 केस थे,लेकिन अचानक संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जयपुर के रामगंज के बाद अब शास्त्री नगर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया।