जयपुर। बीते करीब डेढ़ माह से ज्यादा समय से बंद परिवहन कार्यालयों को सोमवार से खोला जाएगा। परिवहन आयुक्त एवं सचिव ने प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों को सुरक्षा उपायों के साथ खोलने के आदेश जारी किए हैं। परिवहन आयुक्त एवं सचिव रवि जैन ने आदेश जारी कर राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार परिवहन कार्यालय खोलने के निर्देश जारी किए हैंं सोमवार से सभी प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों में परमिट संबंधी कार्य, नए वाहनों के पंजीकरण संबंधित सभी कार्य और वाणिज्यिक वाहनों के स्वामित्व हस्तांतरण संबंधी कार्य, सभी प्रकार के वाहनों के कर गणना, बकाया वसूली एवं कर चुकता प्रमाण पत्र जारी करने संंबंधित कार्य सोमवार से कार्यालयो में किए जाएंगे। इसके साथ ही वाहनों के लंबित चालान एवं आॅडिट आक्षेप के बकाया प्रकरणो में विभाग सोमवार से नोटिस जारी करेगा। इसके अलावा सोमवार से कार्यालय खुलने पर विभागीय निर्देशों के अनुसार कार्यालय में संस्थापन रिकॉर्ड वीडिंग संबंधी कार्यों के साथ् कॉन्ट्रेक्ट कैरिज एवं स्टेट केरिजबसों के परमिटों को आॅन लाइन जारी करने के साथ वे सभी कार्य जिसमें आवेदक की उपस्थिति आवश्यक ना हो संपादित किए जाएंगे।कार्यालय में कार्मिकों को फेस मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप भी अनिवार्य रूप से कार्मिकों को डाउनलोड करना होगा।