जयपुर। गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें प्रदेश के चूरू,हुनुमानगढ़,श्रीगंगानगर, बीकानेर, दौसा,भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा,बूंदी,बारां, झालावाड़,टोंक, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर में 10— 11 मई को इन जिलों में अंधड़— बारिश की चेतावनी दी है। शुक्रवार शाम से उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र से फिर से मौसम ने पलटा खाया है। बीती रात कई जिलों में तेज गति से चले अंधड़ से गर्मी के तेवर नर्म रहे। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के 18 जिलों में तेज अंधड़ चलने और मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश व ओलावृष्टि होने की आशंका है। दूसरी तरफ प्रदेश के दक्षिण पश्चिम और पूर्व के कुछ जिलो में भी अगले 24 घंटे में अंधड़, बारिश का दौर बने रहने की चेतावनी है। इसके साथ ही आगामी 10—11 मई को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में 30—50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चलने और कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश मेघगर्जन के साथ होने की चेतावनी को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।