जयपुर। राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज सुबह प्रदेशभर में 47 नए पॉजिटिव मरीज मिले। आज मिले पॉजिटिव मरीजों में जोधपुर में सबसे अधिक 20 नए पॉजिटिव मरीज मिले जबकि जयपुर में 12 कोरोना मरीज सामने आए। जोधपुर, जयपुर के अलावा नागौर 10,हनुमानगढ़2,अजमेर1और कोटा में 2 पॉजिटिव मिले है । प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1935 हो गया है वही 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है ।
जोधपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 पार
आज सुबह आई रिपोर्ट में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज जोधपुर में मिले है। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 307 हो गई है । बता दें आज सुबह मिले पॉजिटिव मरीजों में अधिकांश मरीज उदय मंदिर क्षेत्र के है ।
जयपुर में 12 नागौर में 10 पॉजिटिव मिले
जयपुर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी 12 नए पॉजिटिव मरीज मिले । ये सभी मरीज परकोटे सहित अन्य क्षेत्रों के है । जयपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 737 हो गई है । आज सुबह मिले पॉजिटिव मरीजों में नागौर जिले के भी 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए । जिले में अब-तक 85 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है । इन जिलों के अलावा हनुमानगढ़ 2,अजमेर 1और कोटा में 2 पॉजिटिव मरीज मिले ।
66257 लोगों की कोरोना वायरस की जांच
प्रदेशभर में अब-तक 66257 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है। 66257 लोगों में 58552 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई वही 1935 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 5770 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है ।
आज इन जिलों में मिले पॉजिटिव
जिला- पॉजिटिव
जोधपुर-20
अजमेर-01
जयपुर-12
हनुमानगढ़-02
नागौर-10
कोटा-02