बीकानेर। अपने अंदर उठ रहे भावो को सुंदर रूप में जनता तक ले जाने का माध्यम है चित्रकार इस चित्र को करने वाले चित्रकार अभी लॉक डाउन के चलते घर में बंद हैं परंतु अपनी अभिव्यक्ति को आजाद बनाए रखने के लिए सक्रिय है युवा चित्रकार रामकुमार भा दानी जो कि अपने मोहल्ले सिंगियो के चौक में बड़ा बाजार के पास स्थित अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं
वाल पेंटिंग के माध्यम से समाज को जागरूकता की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के स्लोगन जिसमें “घर पर रहें सुरक्षित रहें ” को रो ना- का भावार्थ “कोई रोड पर ना निकले” ऐसे स्लोगन लिख समाज मे जनता को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं साथ ही अपनी पेंटिंग में अशोक स्तंभ के चित्रण को इस तरह दिखाया है जिसमें एक और पुलिसकर्मी तो दूसरी और डॉक्टर्स की टीम तीसरी और सफाई कर्मी अपने-अपने स्थानों पर कार्यरत होकर कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे है और जनता घर बैठकर प्रशासन का सहयोग कर रही है भादाणी ने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने में मोहल्ले वासियों व सोशल स्पॉट क्लब का सहयोग रह हैँ कोरोनावायरस के चलते अभी तक उन्होंने कोरोनावायरस पर 50 से अधिक पेंटिंग बना चुके हैं और साथ ही हाथ से बने मासक के ऊपर चित्रण कर स्लोगन लिखकर आमजन तक पहुंचाने में भी सक्रियता निभा रहे है !