बीकानेर : दवाइयों की आपूर्ति में लगे है बीकानेर केमिस्ट एसोसिएशन, देखे पूरी खबर

बीकानेर। लॉक डाउन जैसी विकट परिस्थिति में मेडिकल शॉप वाले भी कोरोना योद्धा कम नहीं है। दुकानदार दवाइयों की आपूर्ति में लगे हैं कुछ दवाइयों को छोड़कर अधिकतर दवाइयों की आपूर्ति सामान्य करने के लिए काफी हद तक सफल भी हैं। इसमें मास्क व सैनिटाइजर भी शामिल है। दुकानदारों का मानना है कि दवाइयों की ऑनलाइन आपूर्ति पर नियंत्रण होना चाहिए शहर में कोरोना वायरस के विकट संकट में दवाई दुकानदार इस महामारी के खतरे के बीच अपनी दुकान खोल कर दवाई आपूर्ति में जुटे हैं किसी भी व्यक्ति को दवाई की समस्या से सामना न करना पड़े किंतु ऑनलाइन दवा विक्रेता 4000 से 5000 तक की पर्ची ना हो तो जवाब यही देते हैं कि दवा उपलब्ध नहीं है। ऐप से दवा स्मार्टफोन धारक ही दवाई मंगवा सकते हैं आम जनता इसका लाभ नहीं ले पाती।
बीकानेर डिवीजन केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव किशन जोशी ने बताया कि एक साथ दवाइयां मंगवाई जा रही है फिर रिटेल मेडिकल दुकानों में आपूर्ति की जा रही है। इससे दुकानदारों को दवाइयों की आपूर्ति को लेकर कोई परेशानी नहीं होती है। अब सैनिटाइजर की आपूर्ति भी सामान्य हो चुकी है 180ml का सैनिटाइजर ₹50 में उपलब्ध करवाया जा रहा है। जोशी ने बताया कि प्रशासन का पूर्ण सहयोग है और दवाई आपूर्ति में अब कोई कमी नहीं है।
डिटोल व फिनायल की आपूति नही
किशन जोशी ने बताया कि शहर में डेटॉल व फिनायल की आपूर्ति अभी पूर्ण नहीं हो पा रही है जिसके चलते कुछ व्यापारियों ने स्टॉक कर रखा है वह इस संकट की घड़ी में फायदा उठाकर कालाबाजारी करने में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *