बीकाने। रशहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को हराने के लिए सारा सिस्‍टम मुस्‍तैदी से काम कर रहा है, इसी बीच सफाई को लेकर संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार, वार्ड 63 में रहने वाले अजित कुमार ने वार्ड के एक जमादार को अपने क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए फोन किया तो उसने पहले तो साफ मना कर दिया और फिर गालियां भी निकालने लगा।

बताया जाता है कि इससे एक दिन पहले वार्ड में सेनेटाइजर का छिड़काव के दौरान भी उसने अभद्र व्‍यवहार किया था। कोरोना काल के इस विकट में जहां सफाईकर्मी जी-जान से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, लोग उनका जगह-जगह सम्‍मान कर रहे हैं, लेकिन इस बीच कतिपय लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। देवेन्द्र वाणी को उक्‍त वाकये की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली है, लेकिन उसमें अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल होने से वो सुनाया नहीं जा सकता। बहरहाल, ये ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है।