जयपुर। राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी 14 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 579 हो गई है । आज सुबह मिले पॉजिटिव मरीजों में कोटा के 14 शामिल है। प्रदेश में अब-तक सबसे अधिक पॉजिटिव केस जयपुर में मिले है। जयपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 221 है ।
कोटा और बीकानेर में मिले पॉजिटिव
कोटा जिले में आज सुबह 14 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए । ये सभी मरीज तेलघर और चंद्र घाट उपकेंद्र क्षेत्र से है। जबकि देर रात बीकानेर में मिले चार पॉजिटिव मरीज पहले से पॉजिटिव केस के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए ।
22349 लोगों की हुई सैंपल जांच
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया प्रदेशभर में आब-तक 22349 लोगों की सैंपल जांच हो चुकी है। 22349 लोगों में 579 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 20698 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 1072 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।
आज इस जिसे में इतने पॉजिटिव मरीज मिल
जिला-पॉजिटिव
कोटा-14
बीकानेर-04
कुल पॉजिटिव-18
हाल ए राजस्थान
अब तक का हाल
– कुल जांच नमूने : 22349
– कुल जांच नमूने नेगेटिव : 20698
– जांच नमूने लंबित : 1072
— राज्य में कुल पॉजिटिव 579
-इटालियन नागरिक-02
-ईरान से आए पॉजिटिव मरीज-50
– कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत 8
-पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीज-72
अस्पताल से डिस्चार्ज मरीज-52