राजस्थान कोरोना रिपोर्ट : 24 नये पोजेटिव सुबह आये, प्रदेश में आंकड़ा 325 पहुंचा

जयपुर। प्रदेशभर में लगतार मिल रहे कोरोना पॉजिटिवों ने प्रशासन की नींद उड़ाकर रख दी है। आज सुबह—सुबह ही प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से 24 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। आज सुबह मिले पॉजिटिव मरिजों में जोधपुर में 9 नए संक्रमित, जैसलमेर के पोकरण में मिले 7 पॉजिटिव, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 4 पॉजिटिव, जयपुर में 3 पॉजिटिव सभी रामगंज क्षेत्र के और चूरू में जमात से लौटा एक युवक भी पॉजिटिव आया है। ऐसे में प्रदेशभर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 325 हो गया। साथ ही कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 6 हो चुकी है।
जयपुर के रामगंज में 8 साल का लड़का भी पॉजिटिव
जयपुर के रामगंज में लगातार पॉजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। आज भी रामगंज के रहने वाले 3 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। इन तीनों में एक 8 साल का लड़का है जबकि दो महिलाएं शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *