बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सेनेटाइज का छिड़काव लगातार जारी है। ट्रस्ट के संरक्षक व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि पूरे बीकानेर को सेनेटाइज करने का उद्देश्य है। इसी क्रम में छठे दिन वार्ड नंबर 40 रामपुरा बस्ती गली नंबर 8 से 20 व यूआईटी क्वार्टर्स बाईपास, गंगाशहर थाने के पीछे, महावीर वाटिका, हरिराम चौक, कुम्हारों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, लुहार कॉलोनी, गुजर मोहल्ला, रेल दादाबाड़ी के सामने, हैदरी मस्जिद, मोहता सराय, भादाणी तलाई, खेतेश्वर बस्ती, मोदी फील्ड, पुराना बस स्टेण्ड के सामने गंगाशहर, बीदासर बारी, त्यागी वाटिका, कोटगेट थाना, सीएमएचओ ऑफिस, जेलवैल, सिद्ध बाबा की बगेची, करणीनगर का शेष भाग, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, राजमाता का नोरा, बीदासर हाउस के पास का क्षेत्र, कैलाशपुरी, व्यास कॉलोनी सेक्टर-5 आदि में सेनेटाइज छिड़काव किया गया।
पूर्व पार्षद मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, पार्षद प्रमोद सिंह , पार्षद मांगीलाल बिश्नोई, पार्षद पारस मारु, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रमसिह भाटी, पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु शर्मा, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, आनन्द सोनी, रमेश भाटी, टेकचन्द, पंकज गहलोत, मनोज पडि़हार, दिनेश चौधरी, गौरीशंकर देवड़ा, पवन सिंह उम्मेद सिंह, सुरेश जांगु, रामनारायण सैन, दीपक मोघा, भरत झांब, अमित जांगिड़, प्रमोद सिंह, अरुण सिंह शेखावत, शिवेन्द्र सिंह, रोहित सिंह शेखाावत, इन्द्र सिंह, सुलक्ष ज्याणी, उम्मेदसिंह, राजेन्द्र सिंह, सादुल सिंह, देवदत्त शर्मा, ओमप्रकाश भाटी, सुनील, श्याम जीनगर, जीतू प्रजापत, गुंजन मित्तल, नरेन्द्र देवड़ा, शिव किरायत आदि शामिल रहे।
उदासर में दो ट्रेक्टर पहुंचे, किया सेनेटाइज
रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को उदासर क्षेत्र में भी सेनेटाइज छिड़काव के लिए दो ट्रेक्टर भेजे गए। ट्र्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि क्षेत्र में लगभग हर घर पर सेनेटाइज छिड़काव कर संक्रमण से बचाव का प्रयास किया गया। महनोत ने बताया कि इस दौरान मनोज सेठिया, राजेश चौपड़ा, नरपतसिंह भाटी, मगन नाई, मुमताज अली मीर, शंकर, सुनील जाजड़ा, भुपेन्द्र मेघवाल, कोजूराम मेघवाल, नरपतसिंह राजियासर, विकास महनोत, अनिल रामपुरिया, विकास रामपुरिया, विशाल चौपड़ा, पीयूष महनोत जैन हिन्दू, मनीष दीपिका जैन, कालू सिंह, मुंशी मेघवाल, अमरचन्द मेघवाल, महेन्द्र मेघवाल, पूनम मेघवाल, अशोक रामपुरिया, राकेश चौरडिय़ा, बसन्त चौपड़ा, मालचन्द रामपुरिया, गोपीचन्द चौरडिय़ा ने छिड़काव कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई।