6ठीं क्लास का बच्चा घर में घुसे चोर से भिड़ा, चोर ने किया जानलेवा हमला, पढ़े खबर

जयपुर। में 6ठीं क्लास का बच्चा घर में घुसे चोर से भिड़ गया। पकड़ने पर चोर ने बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। डंडे-सरिए से ताबड़तोड़ वार कर बच्चे को घायल कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ौसियों के आने पर बदमाश तेजी से भाग निकला। करधनी थाना पुलिस ने सोमवार शाम मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाश की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि हरि नगर गोकुलपुरा निवासी सत्येन्द्र शर्मा (42) ज्योतिष है। वह पत्नी स्वाति (38), बेटे देवांश (11) और दिव्य (7) के साथ यहां रहते है। स्वाति प्रावइेट स्कूल में टीचर है। बेटा देवांश 6ठीं क्लास और दिव्य फर्स्ट क्लास में पढ़ता है। 22 सितम्बर को स्वाति का बीएड का एग्जाम था। आमेर स्थित महाराज कॉलेज में स्वाति को एग्जाम दिलाने के लिए सत्येन्द्र गए थे। इस दौरान घर में दोनों बेटे ही मौजूद थे। दोपहर करीब 3:15 बजे छोटा बेटा दिव्य अंदर कमरे में सो रहा था। बड़ा बेटा देवांश घर के पॉर्च के कौने में बैठकर खेल रहा था।

घर के अंदर घुसने लगा बदमाश
एक बदमाश धीमे से मैनगेट खोलकर अंदर आया। बाहर पॉर्च के बैठे देवांश ने उसे देख लिया। पीछे से जोर-जोर से आवाज लगाने लगा। आवाज लगाते देखकर बदमाश देवांश की ओर दौड़ा। देवांश का गला पकड़कर लोहे के सरिए से सीने पर ताबड़तोड़ वार किए। जमीन पर गिरने पर देवांश ने बदमाश का पैर पकड़ लिया। बदमाश ने डंडा निकालकर देवांश के पैर और सिर पर वार किए। गला पकड़कर देवांश को उठाकर घर से बाहर फेंक दिया।

चिल्लाने पर आए पड़ोसियों को देखकर भागा
चोट लगने पर देवांश चीखने-चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर पड़ोसी घरों से बाहर निकल आए। पड़ोसियों को आते देखकर बदमाश भाग निकला। पड़ोसियों ने देवांश को संभाला। पूछने पर उसने बताया कि घर में एक चोर घुसा था। उसके साथ मारपीट कर भाग गया। पड़ोसियों ने आसपास की गलियों में जाकर देखा, लेकिन बदमाश नहीं मिला।

तुंरत इलाज के लिए पहुंचा प्राइवेट हॉस्पिटल
पड़ोसियों ने कॉल कर सत्येन्द्र को वारदात के बारे में बताया। सत्येन्द्र ने अपने भाई अशोक और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। करधनी थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। भाई अशोक को तुरंत बच्चे को हॉस्पिटल दिखाने और बाद में रिपोर्ट दर्ज कराने की कहा। भाई अशोक घायल देवांश को पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्‌टी दे दी गई। पुलिस में शिकायत देने पर सोमवार शाम FIR दर्ज की गई। वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बदमाश वहां से भागते नजर आया। SHO बनवारी लाल मीणा का कहना है कि पुलिस को बच्चे ने बताया था कि चाकू से हमला किया है। उसके सीने और हाथ पर कई निशान मिले है, लेकिन वह चाकू के नहीं है। मामले को संदिग्ध मानते हुए शिकायत में रखा गया। पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *