बीकानेर। कोरोना की मार थम नहीं रही है। आज करीब 52 कोरोना पॉजिटव मरीज आये है । अभी 24 नए पॉजिटव मरीज पारीक चोक , ईदगाह बारी , बेसिक कॉलेज के पास , अंत्योदय नगर , पाबू बारी , लेघा बाड़ी, धोबी धोरा , बिस्सो का चौक , रामपुरिया कॉलेज के पीछे, फड़ बाजार, चौंखुटी, खारा , बड़ा बाजार, पवनपुरी, गोपीनाथ भवन के पास , कमला कॉलोनी, ललाणी व्यासों का चौक, रामदेव पार्क, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, कोटगेट आदि क्षेत्रों से आये है।