अजमेर, के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र में रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मंगतेर का आरोप है कि आरोपी युवती ने पहले उससे सगाई की और जब शादी की तैयारी शुरू की तो शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद 5 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। नहीं देने पर आत्महत्या की धमकी दे रही है। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूआईटी कॉलोनी, वैशाली नगर, अजमेर निवासी चिराग जानानी पुत्र अशोक जानानी (27) ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पड़ोस में अंजलि रामरख्यानी की नानी का मकान है। अंजलि से गत 3-4 वर्षों से अच्छा परिचय था। करीब 1 साल पहले अंजलि ने उसके समक्ष कोर्ट मैरिज का प्रस्ताव रखा। इस पर परिजनों से बातचीत की तो दोनो ही सिंधी समुदाय के होने के कारण जातिगत और धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार विवाह करने की सहमति प्रदान की। इसके बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में सगाई हुई। इसके बाद विवाह की तैयारियां करते हुए अजमेर मेरवाड़ा स्टेट- भागचन्द की कोठी विवाह समारोह के लिए बुकिंग भी करा ली। लेकिन फिर अंजलि ने विवाह करने से इंकार कर दिया। इस दौरान उसने विवाह के लिए मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की तीन अंगूठी, सोने के कान के टॉप्स, एक आई-फोन, चांदी के पांच जोड़ी पायजेब व अन्य जेवरात भी ले लिए। जो आज भी उसके और उसकी मां पूजा के पास ही हैं। अंजलि व उसके परिजनों ने सगाई तोड़ने का संदेश भी भेज दिया। उसके बाद अंजलि ने धमकियां देना शुरू कर दिया कि यदि मेरी मांग के अनुसार राशि अदा नहीं की तो जेल भिजवा दूंगी। अंजलि ने इन तमाम तथ्यों को छुपाते हुए पुलिस थाना किश्चयनगंज, अजमेर को एक झूठी शिकायत दी। जिस पर उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया। अब अंजलि का कहना है कि वह झूठा दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाकर जेल भिजवाएगी। यदि जेल से बचना है, तो तत्काल 5 लाख रुपए अदा करो। अंजलि की अवैध मांग के कारण वह और उसके परिजन मानसिक अवसाद में है। राशि अदा नही करने पर आत्महत्या करने की धमकी देती है। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई अमरंचद को सौंपी है।