शराब पीने से 5 की मौत, चाचा को मारने के लिए भतीजे ने शराब में मिलाया था कीटनाशक, आरोपी की मां की भी हुई मौत

पुलिस गिरफ्त में आरोपी विनोद कंजर। - Dainik Bhaskar

भीलवाड़ा,

जिले के मांडलगढ़ के सारण का खेड़ा में शराब पीने से 5 लोगों की मौत के मामले में शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया। पांच लोगों की मौत कीटनाशक की वजह से हुई थी। जो शराब में मिलाया गया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी विनोद कंजर को गिरफ्तार कर लिया है। जो अपने चाचा गुल्ला कंजर (हथकड़ शराब बनाने का आरोपी) को मारना चाहता था। इसमें खुद आरोपी की मां की भी मौत हो गई।

मामले का खुलासा एसपी विकाश शर्मा ने किया। जिन्होंने बताया कि 28 जनवरी को मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण खेड़ा गांव में शराब पीने से एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें सत्तुड़ी पत्नी पप्पू कंजर, हजारी पुत्र कालू बैरवा, दलेल सिंह पुत्र लादू सिंह व सरदार पुत्र भैरू भाट शामिल थे। इसके तीन दिन बाद इलाज के दौरान गुल्ला कंजर की भी मौत हो गई थी।

हथकड़ शराब की जांच में हुआ खुलासा

प्रथम दृश्यता मामला जहरीली शराब से जुड़ा लग रहा था। बाद में आबकारी की लैब रिपोर्ट में सामने आया कि शराब जहरीली नहीं थी। उसमें कीटनाशक पाया गया। एफएसएल से भी शराब की जांच करवाई गई। जिसमें जहरीला पदार्थ होने की बात सामने आई। मामले में पुलिस ने देर रात दबिश देकर विनोद कंजर को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसकी मां और मौसी से गुल्ला कंजर आए दिन मारपीट करता था। इसको लेकर वो परेशान रहता था। जिसके कारण गुल्ला कंजर को मारने की साजिश रची।

शराब की बोतल में मिलाया था कीटनाशक

जांच में सामने आया कि विनोद ने कीटनाशक गुल्ला कंजर की शराब की बोतल में मिला दिया था। गुल्ला आदतन शराबी था। उसे शराब पीने पर खराब लगी, जो उसने फेंकने की बजाय हथकड़ शराब से भरी जरीकेन में मिला दी। जो बाकी लोगों ने भी पी ली।

शराब में मिलाने से पहले कबूतरों पर किया था प्रयोग
आरोपी विनोद ने कीटनाशक को शराब में मिलाने से पहले कबूतरों के दाने में मिलाकर प्रयोग किया था। कबूतरों की मौत होने पर उसका प्रयोग सफल रहा। इसके बाद कीटनाशक शराब में मिलाया।

मां की भी हुई मौत
आरोपी विनोद की मां सतूड़ी भी शराब पीने की आदी थी। जिसने गुल्ला कंजर की बनाई शराब पी थी। इसके चलते उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *