कार में सवार होकर आए 4 युवक, कार को आग लगाकर हुए गायब

बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में देर रात को अचानक 4 लोग आते है और एक घर के आगे खड़ी कार को आग के हवाले कर देते है। नोखा के नवली गेट के समीप रहने वाले अक्षय पुत्र कन्हैया लाल लूणिया हमेशा अपनी कार घर के पास ही सडक़ पर खड़ी करते हैं। बुधवार रात भी उन्होंने वहीं कार खड़ी की। फिर घर में चले गए। रात में 4 लोग एक कार में सवार होकर आए। अक्षय की कार से करीब पचास मीटर दूर अपनी कार खड़ी की। फिर आग लगा दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। आग कैसे लगाई ये तो सीसीटीवी में साफ नजर नहीं आ रहा है लेकिन इनके खड़े होते ही आग का गोला उठता नजर आ रहा है।
आग लगने के साथ आसपास के लोगों की नींद खुल गई। बाहर आए तो वहां कोई नहीं था और कार जल रही थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को गुरुवार सुबह खंगाला गया। तब पता चला कि ये हरकत कुछ युवकों की है। दैनिक भास्कर ने अक्षय से पूछा कि किसी से दुश्मनी थी क्या? इस पर उन्होंने कहा कि मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं है। इसके बाद भी न जाने क्यों कार जला दी गई।
घटना की जानकारी मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं। आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि पता चल सके कि कार में सवार लोग किस तरफ से आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *