कार सहित नहर में गिरे 4 जने, ड्राइवर ने बताया- पेशाब करने के लिए उतरा था, गाड़ी नहर में जा गिरी

एसपी प्रीति जैन घटनास्थल पर पहुंची। - Dainik Bhaskar
एसपी प्रीति जैन घटनास्थल पर पहुंची।
हनुमानगढ़,

जिले के टाउन थाना क्षेत्र में लखुवाली के पास देर रात एक गाड़ी के नहर में गिर गई। जिसमें चार लोगों के लापता होने की खबर है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, कार का ड्राइवर सुरक्षित है। जिसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से कार की तलाश में जुटी है।

घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। जहां कार सवार परिवार सीकर से संगरिया लौट रहा था। इस दौरान लखुवाली के पास इंदिरा गांधी मुख्य नहर के पास गाड़ी रोककर ड्राइवर पेशाब करने उतरा था। ड्राइवर रमेश स्वामी का कहना है कि इसी दौरान गाड़ी लुढ़ककर नहर में जा गिरी। जिसमें विनोद कुमार, उनकी पत्नी, बेटी और सुनिता भाटी सवार थे। चारों की फिलहाल तलाश की जा रही है।

रात को ही शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

ड्राइवर रमेश ने इसकी सूचना लखुवाली चौकी पर दी। जिसके बाद टाउन थाना पुलिस को मामले की जानकारी देकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया गया। रात को ही गोताखोरों को भी मौके पर बुलाय गया, लेकिन कार और उसमें सवार लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

एसपी मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *