जयपुर। राजस्थान में सोमवार को एक दिन में 3232 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही 18 लोगों की मौत हुई है। 2288 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से घर भेजा गया है। प्रदेश में अब तक 2181 लोगों की मौत होने के साथ ही 2 लाख 47 हजार 168 लोग संक्रमित मिले हैं। अब तक 41 लाख 94 हजार 121 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 24,116 है। इधर, राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। दो दिन से स्वास्थ्य खराब होने पर सोमवार को जांच कराई गई तो वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फोन कर डॉ.शर्मा के स्वास्थ के बारे में जानकारी हासिल की।
गहलोत सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री आ चुके हैं कोरोना की चपेट में
अब तक गहलोत सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया और वक्फ मंत्री सालेह मोहम्मद शामिल है। कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी की कोरोना के कारण मौत हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ भी संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री ने सोमवार को लोगों से कोरोना के प्रति सावधानी रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से शादी की खरीददारी और कार्यक्रमों में जाते वक्त कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है। ट्वीट कर गहलोत ने कहा कि शादी का मौसम शुरू होने वाला है, अब और महत्वपूर्ण हो जाता कि लोग बाजारों में जाने और कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सभी सावधानियों को गंभीरता से लें। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है ।