30 को लगेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण

बीकानेर। कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 30 नवंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा। उपच्छाया चंद्रग्रहण होने से इस दौरान सूतक नहीं लगेगा। पंडित सूरजरतन व्यास ने बताया कि ग्रहण की अवधि 4 घंटे 22 मिनट होगी। उपच्छाया ग्रहण के कारण चांद के आकार में बदलाव नहीं दिखेगा। हल्की सी परत नजर आएगी।हालांकि ग्रहण पूर्वोत्तर के राज्यों में ही दिखेगा। राजस्थान में नजर नहीं आएगा। उपच्छाया का पहला स्पर्श दोपहर 1.02 बजे होगा। मध्यकाल 3.13 बजे और अंतिम स्पर्श शाम 5.24 बजे होगा। इसके साथ ही साल का आखिरी चंद्रग्रहण समाप्त होगा। 14 दिसंबर को होने वाला सूर्यग्रहण देश के किसी भी हिस्से में दिखाई नहीं देगा। इनसे पहले साल में तीन चंद्रग्रहण और एक सूर्यग्रहण हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *