
जयपुर, राजस्थान में गंगानगर, हनुमानगढ़ में 2 इंच तक बरसात हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 4 दिन राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में अब बारिश का दौर धीमा पड़ने और उत्तरी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां होने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात गंगानगर जिले के लालगढ़ हिस्से में 104MM बरसात दर्ज हुई। जयपुर मौसम केन्द्र और जल संसाधन विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, करौली और कोटा जिले में बारिश दर्ज हुई। हनुमानगढ़ जिले के नोहर में 57, गंगानगर के करनपुर में 55MM बारिश हुई। करौली के हिंडौन और भरतपुर के रूपवास में करीब एक इंच बरसात हुई। प्रदेश में पिछले 2-5 दिन से हो रही बारिश के कारण बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। टोंक के बीसलपुर बांध में आज 776.92 क्यूसेक पानी की आवक हुई, जिसके बाद बांध का गेज 310.38 आरएल मीटर से बढ़कर 310.47 पर पहुंच गया। त्रिवेणी नदी का जलस्तर भी 3.20 मीटर पर है। पाली के जवाई बांध में भी पानी की आवक होने के बाद गेज 7.33 से बढ़कर 7.51 आरएल मीटर तक पहुंच गया। इधर, कालीसिंध और चंबल में भी लगातार पानी आने से कालीसिंध और कोटा बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है। कोटा बैराज के 2 गेट से 2504 और कालीसिंध के एक गेट से 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
अब आगे क्या? आउट
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन अब नॉर्दन हिस्से की तरफ शिफ्ट हो गई है, जिसके कारण बारिश का दौर राजस्थान के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में धीमा पड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई से 2 अगस्त तक राज्य के उत्तरी हिस्से को छोड़कर शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा। 3 अगस्त से राज्य में एक और नया बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।