बीकानेर| देर रात सांड के आगे आ जाने से दो कारों में भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। जहां पर जयपुर रोड़ पर महेन्द्र कंपनी के पास रात को करीब 12 बजे सांड के आगे आ जाने से आमने-सामने से दो कारें भिड़ गयी। गाडिय़ों के भिड़ने की वजह से गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गयी है। वहीं तीन लोग घायल हुए है। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि सांड की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में मिली जानकारी के अनुसार दो गाडिय़ा स्पीड़ में थी और भिड़ंत होने के बाद पलट गयी । हादसे की सूचना मिलने पर समाजसेवी और व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतक उत्तराखंड के है जिनके बारे में उतराखंड में सूचना दे दी गयी है। मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।