
बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को पूगल में फॉलोअप शिविर आयोजित हुआ। उपखंड अधिकारी सीता शर्मा ने बताया कि शिविर में तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों के किसानों व आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में लगभग दो दर्जन विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे। राज्य सरकार और जिला कलक्टर की ओर से प्रस्तुत जन सुनवाई प्रकरणों का निस्तारण किया।
उप खंड अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का लाभ लें। आगामी दिनों में स्कूल खुल रहे हैं, इसके मद्देनजर बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र भिजवाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी बालक-बालिका स्कूल जाने से वंचित नहीं रहें, इसके लिए ग्राम प्रसार अधिकारी, पटवारी व जन प्रतिनिधि और शिक्षक-शिक्षिकाएं अभिभावकों से सम्पर्क कर उनके बच्चों को नियमित शिक्षा के लिए प्रेरित करें। उपखंड अधिकारी ने बताया शिविर खाता विभाजन, नामांतरण वसीयतनामा, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अनेक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। विधवा पेंशन के प्रकरण के तहत आवेदन तैयार करवाएं गए। तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल ने भूमि की कृषि भूमि की रास्ता प्रकरण, सीमाज्ञान, दुरुस्ती, खाता विभाजन आदि के साथ ग्रामीणों के जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण किया। सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी इस दौरान मौजूद रहे।