हनुमानगढ़ जिले की जंक्शन थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से 7 हजार नशीली गोलियों की खेप पकड़ी है। पुलिस ने इसके साथ ही कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जंक्शन पुलिस ने बताया कि एसआई विशु वर्मा इलाके की गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ी में सवार एक तस्कर नशीली गोलियों की खेप ले जा रहा है। गश्त के दौरान अबोहर रोड़ स्थित सार्दुल ब्रांच नहर पुलिया पर पहुंची तो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो वो हड़बड़ा गया।पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से गाड़ी को रोक कर तलाशी ली तो उसमें 7 हजार नशीली गोलियों की खेप बरामद हुई। नशीली गोलियां ट्रामाडॉल घटक की पाई गई हैं। पुलिस तस्कर को तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी सहित थाने में ले आई। जंक्शन पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान अब्दुल मजीद (43) पुत्र नजीर अहमद निवासी वार्ड 52 करणी चौक के पास सुरेशिया के रूप में हुई। जंक्शन पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच गोलुवाला थानाप्रभारी भजनलाल को सौंपी गई है।