सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आए 23 नए केस गोपेश्वर बस्ती, लखोटिया चौक, नत्थूसर गेट, पारीक चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, वैध मघाराम कॉलोनी आदि क्षेत्रों में मिले हैं। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 893 पहुँच गया है।
रात को इन क्षेत्रों से आये 23 पोजेटिव केस
