बीकानेर, मुक्ति संस्था, सखा संगम, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, भगवान आदिश्वरनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट, भल्ला फाउंडेशन, ब्रह्म बगीचा प्रन्यास, एकलव्य संस्था एवं नवकिरण साहित्य संस्थान के तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद्-साहित्यकार प्रोफ़ेसर डॉ पी सी आचार्य का नागरिक अभिनंदन धरणीधर रंगमंच पर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद, शिविरा पत्रिका के पूर्व सम्पादक एवं राजस्थान सरकार द्वारा गठित राजस्थान राज्य शिक्षा नीति समिति के सदस्य ओमप्रकाश सारस्वत ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष थे।
इस अवसर पर सारस्वत ने कहा कि डॉ पी सी आचार्य की बेहतरीन सामाजिक सरोकार एवं शैक्षणिक यात्रा बहुत ही शानदार रही है। डॉ आचार्य ने प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों की पाठ्यपुस्तकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ आचार्य के विद्यार्थियों के साथ रिश्ते पिता-पुत्र के समान रहे हैं। काॅलेज शिक्षा में डॉ आचार्य का योगदान सराहनीय रहा है। उनकी सैंतीस वर्षों की शैक्षणिक-सामाजिक यात्रा बहुत ही श्रम साध्य रही।
इस अवसर पर हर्ष ने कहा कि डॉ आचार्य शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्य एवं खेलकूद स्पर्धाओं में भी अग्रिम पंक्ति के सामाजिक कार्यकर्ता एवं खिलाड़ी के रूप में पहचान रखते हैं। डॉ आचार्य किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने हजारों युवा विद्यार्थियों को तराशने का काम किया है।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए साहित्यकार -सम्पादक डॉ अजय जोशी ने डॉ आचार्य की साहित्यिक यात्रा की महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की।
वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र जैन ने डॉ पी सी आचार्य के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
डॉ पी सी आचार्य के नागरिक अभिनंदन के दौरान भेंट किए गए अभिनंदन पत्र का साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने वाचन करते हुए डॉ आचार्य की जीवन यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि चन्द्रशेखर जोशी, बृजगोपाल जोशी, मंगल चंद रंगा, कांग्रेस नेता रवि पारीक, गिरिराज पारीक, जिला तीरंदाजी संघ के सचिव शक्ति रतन रंगा, राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डॉ नमामी शंकर आचार्य , युवा साहित्यकार जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, साहित्यकार नदीम अहमद नदीम, एडवोकेट इसरार हसन कादरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक उमेश बिस्सा, समाजशास्त्री आशा जोशी, एसडीपी की निदेशक शिक्षाविद् सीमा पुरोहित, जन्मेजय व्यास, युवा अधिवक्ता वीरेन्द्र जोशी भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी, युवा नेता डॉ विजय आचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता हरीकिशन जोशी, विजय कुमार जोशी, दीपक रंगा, श्री रतन रंगा, सहित अनेक महानुभावों ने शिरकत की ।
अतिथियों ने डॉ आचार्य को अभिनंदन पत्र, शाल,श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । कार्यक्रम में संयोजकीय व्यक्तव्य देते हुए कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि डॉ आचार्य का सम्मान चार पीढ़ी का सम्मान है ।