कोरोना के बाद से लॉकडाउन ने एक युवक का बिजनेस इतना तबाह किया कि आर्थिक संकट में आ गया। पिछले कुछ समय से गांव में रहे रहे इस युवक ने रविवार की रात आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड कर लिया। पुलिस अब मामले की जांच करने में जुटी है। युवक से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

मामला श्रीडूंगरगढ़ के उदरासर गांव का है। यहां रहने वाला 23 साल का पवन ब्राह्मण दूसरे शहर में बिजनेस करता था। लॉकडाउन में बिजनस चौपट हो गया, नौकरी भी नहीं मिली। ऐसे में गांव में अपने घर आ गया। पिता नहीं होने के कारण पवन पर सामाजिक जिम्मेदारियां भी बहुत थी। कोरोना में कोई नया काम नहीं मिलने से वो इतना परेशान था कि रविवार की रात घर के पास ही बने एक कुंड में छलांग लगा दी। सुबह परिजनों को वो घर में नजर नहीं आया तो इधर-उधर तलाशा गया। फिर पता चला कि उसका शव कुंड में तैर रहा है। उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन में काम धंधा नहीं मिलने के कारण परेशान था। इसीलिए सुसाइड कर ली। उसके पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है।