26 दिसंबर को जयपुर में बीएमएस की विशाल हुँकार रैली, बीकानेर में संपर्क अभियान

बीकानेर। 26 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली भारतीय मजदूर संघ की प्रस्तावित “विशाल हुँकार रैली” को लेकर राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को जोधपुर डिस्कॉम के बीकानेर संभाग मुख्यालय स्थित संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में विद्युतकर्मियों से संपर्क कर उन्हें रैली में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया।

राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश मंत्री दिलीप व्यास तथा डिस्कॉम मंत्री एवं बीकानेर जिलाध्यक्ष नवीन स्वामी के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों से संवाद किया। इस दौरान विद्युतकर्मियों को जयपुर में होने वाली हुँकार रैली के उद्देश्य और मांगों की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया।

संपर्क अभियान के दौरान उप सहायक भूपेंद्र सिंधू, सहायक अभियंता आशा शर्मा, निजी सचिव राजकुमारी स्वामी, शिवरतन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र, किशोर सिंह, किशन आचार्य, कोमल प्रजापत, फारूख, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अशोक सोनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश आचार्य, गोविंद सिंह, महेंद्र कुमार, चंदन कश्यप, भवानी आचार्य, ओमप्रकाश भार्गव सहित अनेक विद्युतकर्मी उपस्थित रहे।

महासंघ पदाधिकारि चुन्नीलाल राजस्थानी ने बताया कि यह रैली विद्युतकर्मियों के अधिकारों, मांगों और समस्याओं को सरकार तक मजबूती से पहुंचाने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *