औद्योगिक विकास को मिलेगी नई गति
बीकानेर। शहर के औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत बीकानेर की औद्योगिक इकाइयों को गैस पाइपलाइन की सुविधा मिलने लगी है। जल्द ही पूरे बीकानेर के औद्योगिक एवं रिहायशी क्षेत्रों को प्राकृतिक गैस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
बीकानेर में गैस पाइपलाइन की सुविधा शीघ्र शुरू करवाने और औद्योगिक विकास को गति देने को लेकर गेसोनेट कंपनी के जनरल मैनेजर गंगाप्रसाद बरुआ एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू तथा उद्योगपति मनीष सिपानी के बीच विस्तृत चर्चा हुई। गंगाप्रसाद बरुआ ने बताया कि बीकानेर के सभी औद्योगिक व रिहायशी क्षेत्रों को गैस पाइपलाइन से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि करणी औद्योगिक क्षेत्र की एक बड़ी खाद्य इकाई को गैस पाइपलाइन से जोड़ा जा चुका है तथा समता नगर के रिहायशी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।
उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने कहा कि गैस पाइपलाइन उपलब्ध होने से बीकानेर में सिरेमिक उद्योगों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। जिले में प्रतिवर्ष 31 लाख टन क्ले का खनन होता है, जिसका अधिकांश हिस्सा अन्य राज्यों में जाता है। यदि बीकानेर में गैस उपलब्ध हो जाए तो सिरेमिक उद्योगों के जरिए बड़ा पूंजी निवेश, रोजगार और निर्यात संभव हो सकेगा।
सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि मोरबी में सिरेमिक उद्योग स्थापित होने का मुख्य कारण प्राकृतिक गैस की उपलब्धता है। वहीं उद्योगपति मनीष सिपानी ने मांग की कि गैस पाइपलाइन को शीघ्र रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र तक भी लाया जाए, जिससे बीकानेर का औद्योगिक विकास और तेज हो सके।
