अजमेर, की गंज थाना पुलिस ने धारदार हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी थाना क्षेत्र में किसी वारदात की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंज थाने के हेड कांस्टेबल रतन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ASI कुंदन सिंह और प्रेम सिंह द्वारा गश्त की जा रही थी। जहां थाना क्षेत्र में रात्रि के समय दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जिनसे पूछताछ करने के साथ ही तलाशी ली गई तो उनके पास से धारदार हथियार बरामद हुआ। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि जिनसे धारदार हथियार के संबंध में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसपर अंदर कोट निवासी निजाम उर्फ जुम्मन ( 22 ) सहित टोंक निवासी कमलेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार को जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी थाना क्षेत्र में किसी वारदात की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें वारदात से पहले ही दबोच लिया। गंज थाना पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।