शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल एवं अनिल धानुका करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व
बीकानेर। फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल्स वेलफेअर एसोसिएशन, हरियाणा और नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) के संयुक्त तत्वावधान में 27 नवंबर को एक दिवसीय स्कूल लीडर्स सम्मिट “मंथन” का आयोजन किया जाएगा। निसा के राजस्थान प्रभारी डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि अंबाला केंट, हरियाणा के बी पी एस प्लेटेरिअम में सुबह 9 से सायं 6 बजे तक विभिन्न सत्रों में आयोज्य इस सम्मिट में बीकानेर के शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल और श्रीगंगानगर के अनिल धानुका राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। मोदी ने बताया कि इस सम्मिट में स्कूल्स हितों के लिए विभिन्न मुद्दों पर विशद चर्चा परिचर्चा की जाएगी। इस अवसर पर एक्जिबिशन तथा अवार्ड फंक्शन भी होंगे।
इस नेशनल सम्मिट में देश भर से लगभग 500 शिक्षाविद् सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मिट में सुपर – 30 के संस्थापक आनंद कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।