राजस्थान के इन 15 जिलों में बारिश की संभावना

जयपुर। राजस्थान में मौसमी परिवर्तन के चलते मेघ बरसने के साथ ही सुबह और रात के साथ-साथ दिन में भी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। मावठ के साथ ही पारे में लगातार गिरावट का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार के बाद शनिवार सुबह भी हल्की बूंदाबादी देखने को मिल रही है।
जयपुर का सुबह का पारा 17 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं फतेहपुर का बीते दिन का पारा दस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच बीते दिन उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में बारिश होने से पूरी तरह से मौसम का मिजाज बदल गया है। फतेहपुर, पिलानी, सीकर, चूरू जिलों में 10 डिग्री से भी कम तापमान दर्ज किया गया। माउंटआबू सहित अन्य जगहों पर वादियों में कोहरा छाने से शिमला सा नजारा देखने को मिला। वहीं अजमेर के केकड़ी में बीते तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। बारिश से किसानों की चेहरे खिले हैं।
अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, कोटा, राजसमंद, टोंक, सिरोही और उदयपुर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर जिलों रात में तापमान में कमी के स्थान पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और दूसरा कम दबाव का क्षेत्र अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है। इसके अतिरिक्त पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पश्चिमी भारत के ऊपर प्रभावी हो रहा है, जिसके कारण राज्य में बारिश का जोर रहेगा।
आज ओर रहेगा तंत्र का असर
इधर, अरब सागर की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिमी विक्षोभ भी राजस्थान पर प्रभावी नजर आ रहा है। इस कारण समूचे राजस्थान सहित पश्चिमी राजस्थान के भूख भाग में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है और पारे में भी गिरावट देखी गई है। कम दबाव क्षेत्र के कारण पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर प्रभावी रहने वाला है जिसका असर राजस्थान पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मौसम में परिवर्तन होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में शनिवार को इस तंत्र का असर जारी रहेगा। हालांकि 21 नवंबर से इस तंत्र का असर समाप्त होगा तथा मौसम शुष्क रहेगा।अजमेर, कोटा, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत 24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। राजधानी जयपुर और जोधपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
कल यहां हुई बारिश
प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को भारी बरसात रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार शाम तक उदयपुर जिले के सलूम्बर में 102 मिमी बरसात दर्ज हुई जो पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके अलावा उदयपुर के झाड़ौड़ में डबोक में 67.8 मिमी, कोटा में 9.4 मिमी, चित्तौडगढ़ में 21.0 मिमी, सवाई माधोपुर में 1.0 मिमी,बूंदी में 7.0 मिमी, सिरोही में 2.0 मिमी, बारां के अंता में 5.5 मिमी बरसात दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *