170 यूनिट हुआ रक्त संग्रह, रक्तदाताओं को किया सम्मानित

देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर।पूर्व आईपीएस एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन (अम्बेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल के 59वें जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रविवार को टीम मदन गोपाल मेघवाल की ओर से विश्नोई धर्मशाला में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईजी सत्यवीर सिंह तथा विशिष्टि अतिथि भूदान यज्ञ बोर्ड चैयरमेन लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर एवं समाजसेवी कन्हैयालाल कल्ला ने विधिवत रूप से रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर सेवानिवृत आईजी सत्यवीर सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। टीम मदन गोपाल के सोनू ईणखियां और कमल गोयल ने बताया कि रक्तदान शिविर में लोकसभा क्षेत्र बीकानेर से कार्यकर्ताओं ने उत्साह से भाग लिया तथा मानव सेवार्थ रक्तदान कर मदन गोपाल मेघवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। भीखाराम मेघवाल और चुन्नीलाल देवड़ा ने बताया कि शिविर में निर्धारित समय में 170 जनों ने रक्तदान किया। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह, प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में रक्त संग्रह ब्लड बैंक के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. कालूराम के नेतृत्व में डॉ. कुलदीप मेहरा, राजेश राठी, गोपाल कुमावत, विनम्र सक्सेना, वसीम, अशोक छंगाणी एवं टीम ने किया। इस मौके पर मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि जन्मदिन मनाने के अनेक तरीके है लेकिन इस खास दिन प रक्तदान कर इसे मानव सेवा के साथ और भी यादगार बनाया जा सकता है। मेघवाल ने रक्तदान करने पहुंचे युवाओं की हौंसला अफजाई की और रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए तथा मानवता के लिए नैक कार्य करने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद
रक्तदान शिविर और कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पूर्व राज्य गृहमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, सेवानिवृत आईजी सत्यवीर ङ्क्षसह, कस्टम अधिकारी राजकुमार पन्नू, राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. रामलाल परिहार, बीकानेर कृषि विभाग उपनिदेशक डॉ. रामकिशोर मेहरा, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव जुगल हाटीला, राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग सदस्य सांगीलाल वर्मा, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, डॉ. संजीव बूरी, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रदेश संरक्षक और पूर्व महामंत्री मोडाराम कड़ेला, तहसीलदार कालूराम परिहार, श्रीडूंगर कॉलेज एसोसिएट प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी, एडवोकेट श्रवण हाटीला, गुलाम मुस्तफा, मनोनीत पार्षद आजम अली, पार्षद मनोज जनागल, मदन पटीर, दीनदयाल जनागल, कमल गोयल, ओम जनागल, नौरंगलाल दवां, हजारीमल देवड़ा, लालचंद लुणू, धनसुख समेत सैंकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच का संचालन मदन पटीर और रतन जीनगर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *