चूरू/सादुलपुर। पुलिस ने बुधवार रात कस्बे में खेमाणा रोड के पास रीको एरिया में स्थित प्लॉट (बाड़ा) से पानी की टंकियों व ड्रमों में भरा 14800 लीटर अवैध मिलावटी डीजल जब्त किया। मौके से पंपसेट व चार पिकअप भी जब्त की। डीएसपी बृजमोहन असवाल के अनुसार एटीएस जयपुर के सिपाही हेमकांत से सूचना मिली कि खेमाणा रोड के पास रीको एरिया में जोगेंद्र पुत्र देवकरण जाट निवासी राघा बड़ी हाल मोहता कॉलेज के पास ने अपने प्लॉट में अवैध रूप से मिलावटी डीजल का भंडारण कर रखा है। आस-पास के इलाकों में पिकअप से सप्लाई करता है। एसआई देवीसहाय व टीम के साथ डीएसपी मौके पर पहुंचे तो प्लॉट में कोई नहीं मिला। वहां सफेद रंग की प्लास्टिक की 15 टंकी व ड्रम रखी चार पिकअप खड़ी थी। एक पिकअप के पीछे की तरफ एक पंपसेट मशीन थी। पंपसेट में लगा नोजल पिकअप की बॉडी में रखे हुए ड्रम में डला हुआ था। डीएसपी ने बताया कि मौके पर 15 टंकियां रखी थी, प्रत्येक की क्षमता दो हजार लीटर की है। 7 टंकियों में करीब 14 हजार लीटर डीजल मिला। वहीं पिकअप में रखे चार ड्रमों में 800 लीटर डीजल मिला। तीन अन्य पिकअप मिली, जिनमें खाली ड्रम थे। पुलिस ने 14800 लीटर मिलावटी डीजल जब्त किया। आरोपी जोगेंद्र के खिलाफ 3/7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। टंकियों व ड्रमों को थाना में ले जाने के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण अवैध डीजल खाली प्लास्टिक की टंकियां, ड्रम व चार पिकअप को बाड़ा में खड़ा कर सिपाही महेंद्र कुमार को मौके पर तैनात किया गया।