DE NEWS @बीकानेर। दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान की आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देश पर 6 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीकानेर जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध के नेतृत्व में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई।

8 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे करमीसर रोड, मुरलीधर के पास एक पिकअप गाड़ी (आरजे-43-जीए-7411) को रोककर जांच की गई। वाहन में 178 टीन पीपों में लगभग 3,382 किलोग्राम मावा भरा हुआ था। पिकअप को जब्त कर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण कार्यालय लाया गया, जहां मावे को फर्म-वाइज अलग किया गया।

चार फर्मों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे, जिनसे चार नमूने लिए गए। जबकि बाकी फर्मों के कारोबारी सामने नहीं आए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर मावे को एक दिन के लिए कोल्ड स्टोर में रखा गया। नियत समय पर तीन व्यापारी नमूना देने पहुंचे, लेकिन 70 टीन मावे के लिए कोई भी मालिक या विक्रेता नहीं आया। उच्च अधिकारियों से परामर्श के बाद जनहित में 70 टीन (करीब 1330 किलोग्राम) मावा नष्ट करवाया गया।

पूरे अभियान में कुल 8 नमूने लिए गए, जिन्हें जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, भानुप्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार और राकेश गोदारा शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि दीपावली से पहले जिले में मिलावटखोरी पर सख्त निगरानी जारी रहेगी।