जयपुर। रेलवे ने कोरोना काल में राहत मिलने के बाद हाल ही में ट्रेनों का फिर से नियमित रूप से संचालन शुरू किया था। लेकिन उत्तर पश्चिम रेलवे (हृङ्खक्र) रेलवे जोन में दोहरीकरण के काम के चलते एक बार फिर बड़ा ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण एक साथ एक दर्जन ट्रेनें रद्द जा रही है। वहीं 28 ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है। 8 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी है ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार एनडब्लूआर रेलवे जोन के तहत ट्रेनों को लेकर कुछ समय के लिये एक फिर बड़ा फेरबदल किया जा रहा है। एनडब्लूआर में चल रहे तकनीकी कार्य के कारण फिर से दर्जन भर ट्रेनें रद्द की जा रही है। इनका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री समय सारणी देखकर ही अपने यात्रा कार्यक्रम बनायें ताकि ऐनवक्त पर किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
ये ट्रेनें की गई हैं रद्द (ये सभी ट्रेनें 14 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच रद्द रहेंगी)
ट्रेन संख्या 14813- भोपाल – जोधपुर
ट्रेन संख्या 14814- भोपाल – जोधपुर
ट्रेन संख्या 22464- बीकानेर -दिल्ली सराय
ट्रेन संख्या 12463- दिल्ली सराय- जोधपुर
ट्रेन संख्या 12464- जोधपुर – दिल्ली सराय
ट्रेन संख्या 14812- दिल्ली सराय -सीकर
ट्रेन संख्या 14811- सीकर -दिल्ली सराय
ट्रेन संख्या 22463- दिल्ली सराय- बीकानेर
ट्रेन संख्या 14823- जोधपुर-रेवाड़ी
ट्रेन संख्या 14824- रेवाड़ी-जोधपुर
ट्रेन संख्या 22481- जोधपुर – दिल्ली सराय
ट्रेन संख्या 22482- दिल्ली सराय -जोधपुर
रेल यात्रियों को मिलेगा रिफंड
सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार इसके अलावा 8 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द रहेंगी. इनकी अवधि 20 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच रहेगी. वहीं 28 ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है. ये 28 ट्रेनें 20 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच बदले हुए रूट पर चलेंगी. रेलवे इन सभी ट्रेनों के बंद होने या मार्ग बदलने पर प्रभावित हुए हजारों रेल यात्रियों को रिफंड करेगा।
दिसंबर के अंत तक सभी ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया जायेगा
रेलवे प्रबंधन के अनुसार फिलहाल ये बदलाव कुछ ही दिनों के लिए रहेगा। दिसंबर के अंत तक सभी ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा। रद्द की इन ट्रेनों में जिन हजारों यात्रियों के रिजर्वेशन करवाये हुये थे उन्हें रिजर्वेशन कैंसिल करवाने पर रिफंड दिया जायेगा।