कार से 11 किलो पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर।
सदर थाना पुलिस ने मोहनपुरा रोड पर गांव आठ वाई के पास एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 किलो डोडा डंठल पोस्त के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से बिक्री राशि के 5100 रुपए और घटना में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त की है।

कार्रवाई का विवरण

मंगलवार रात सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गांव आठ वाई के पास एक संदिग्ध कार देखी। पुलिस को देख कार सवार युवक भागने लगे और गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। पीछा करने पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके पर दोनों युवकों को पकड़ लिया।

मादक पदार्थ और नकदी बरामद

पुलिस ने कार की तलाशी में 11 किलो डोडा डंठल पोस्त बरामद किया। साथ ही, बिक्री से जुड़ी 5100 रुपए नकद भी जब्त किए।

गिरफ्तार आरोपी

  • चरणजीत सिंह: निवासी गांव साहिबसिंहवाला, थाना मटीलीराठान।
  • सोहनलाल उर्फ सोनू: निवासी वार्ड 12, केसरीसिंहपुर।

आगे की जांच

आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस मादक पदार्थों के मुख्य सप्लायर और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। कार और बरामद सामान को जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। सदर थाना पुलिस इस दिशा में गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *