बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं कक्षा की परीक्षा गुरुवार से बीकानेर के दो सौ चार केंद्रों पर शुरू हो गई। सुबह नौ बजे परीक्षा शुरू हुई लेकिन साढ़े आठ बजे से ही सेंटर्स पर स्टूडेंट्स और गार्जन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। पहला दिन होने के कारण स्टूडेंट्स नर्वस थे लेकिन माता-पिता और टीचर्स उन्हें हिम्मत दिलाते नजर आए। बीकानेर में 40 हजार 332 स्टूडेंट्स दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं।
बीकानेर के सभी बड़े सरकारी स्कूल्स में सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें फोर्ट स्कूल, सार्दुल स्कूल, सिटी स्कूल, लेडी एल्गिन स्कूल, महारानी स्कूल सहित सभी सरकारी स्कूल भवनों को सेंटर्स में तब्दील कर दिया गया है। यहां पढ़ने वाले छोटी क्लास के बच्चों का समय भी बदला गया है। दरअसल, परीक्षा के चलते सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी बाधित हुई है।
पहला दिन अंग्रेजी का
दसवीं का पहले दिन अंग्रेजी का पेपर है। इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स ने जमकर तैयारी की है। अंग्रेजी टीचर्स का कहना है कि लैंग्वेज का पेपर एक सटीक तरीके से आता है। ऐसे में तरीके से तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स अच्छे मार्क्स लेकर आ सकते हैं। अंग्रेजी टीचर्स भी आज सेंटर्स पर नजर आए। ये बच्चों को छोटी-छोटी बातों के लिए आगाज करते रहे। प्राइवेट स्कूल्स के प्रिंसिपल भी सेंटर पर अपने स्कूल के स्टूडेंट्स का हौंसला बढ़ाते नजर आए।