बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले में संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा- 2016 की टॉपर रही भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी के नाम से कई फर्जी फेसबुक आईडी चलाई जा रही है। इसको लेकर डाबी ने श्रीगंगानगर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। डाबी ने उनके नाम से चलाई रही करीब 10 फर्जी फेसबुक आईडी चलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डाबी वर्तमान में श्रीगंगानगर में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर पदस्थापित हैं। आईएएस टीना डाबी 22 जुलाई 2020 से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पर कार्यरत हैं। टीना डाबी उस समय भी चर्चा में आई थी जब उन्होंने यहां ज्वॉनिंग के समय पूजा-पाठ और अनुष्ठान करवाया था। डाबी ने वैदिक मंत्रोचार के बीच में यहां अपना कार्यभार ग्रहण किया था। इस पर चली चर्चाओं के दौरान डाबी ने कहा था कि वे आस्तिक हैं और भगवान में उनकी पूरी आस्था है। कोई भी कार्य शुरू करने से पहले अपने ईष्ट देव और ईश्वर को स्मरण करना नहीं भूलती हैं।
भीलवाड़ा में उपखंड अधिकारी रह चुकी हैं डाबी
टीना डाबी इससे पहले भीलवाड़ा में उपखंड अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। कोरोना काल की शुरुआत में जब भीलवाड़ा कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा में आया उस समय डाबी ने वहां अपने बेहतर प्रशासनिक क्षमता का परिचय देते हुए इसकी रोकथाम में अहम भूमिका निभाई थी। एसडीएम टीना डाबी ने सरकारी मशीनरी से बेहतर सामंजस्य करते कर महज 6 दिन के अंतराल में भीलवाड़ा से उत्तर प्रदेश के आगरा, झांसी और चित्रकूट के लिए एक विशेष ट्रेन की रवानगी करवाई थी। उन्होंने इस ट्रेन में उत्तर प्रदेश के इन ती