श्रीडूंगरगढ़। शुक्रवार रात सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार रात की करीब पौने नौ बजे ये हादसा हुआ। श्रीडूंगरगढ़ में बीदासर की ओर से रेलवे क्रॉसिंग पार करने के बाद गोलाई गोलाई पर उनका बाइक से नियन्त्रण हट गया। दोनों बाइक से गिर गए। हेलमेट नहीं होने के कारण एक के सिर में गंभीर चोटें आई है तो वहीं दूसरा भी चोटिल हुआ है। ये दोनों युवक बाइक पर बीदासर से सरदारशहर जा रहे थे कि रास्ते में अनियंत्रित होने से दोनों बाइक से गिर गए। दोनों गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात उनका इलाज शुरू हो गया था।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मदन सोनी, गणेश शेखावत, जय बाहेती, श्याम सैन, मोनू कुमावत ने घायलों को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीरता को देखते हुए बीकानेर रैफर कर दिया। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल भगवानाराम ने बताया कि दुर्घटना में घायल मुकेश कुमार पुत्र नानूराम निवासी रामसीसर, सरदारशहर के सिर में गंभीर चोट आई है। दूसरा भीमसिंह पुत्र गंगाराम जाट निवासी राजासर बीकानेर, सरदारशहर के सामान्य चोट है।

थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि हेलमेट नहीं होने के कारण बाइक चला रहे युवक के गंभीर चोट आई है। पुलिस बार बार कहती है कि हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं और ड्रिंक करके वाहन ना चलाएं, इसके बाद भी ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है।