बदमाशों ने बाइक सवार फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन को लूटा, बैग नहीं दिया तो गोली चलाई

श्रीगंगानगर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात हुई है। यहां कार से आए बदमाशों ने बाइक से जा रहे निजी फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन प्रमोद से 13 लाख रुपए लूट लिए। सेल्समैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बुलेट के छर्रे लगने से वहां से गुजर रही एक महिला घायल हो गई।

वारदात सुबह करीब 11 बजे वृद्ध आश्रम रोड की है। जब एक निजी फाइनेंस कंपनी का सेल्समैन प्रमोद बाइक से कलेक्शन के रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहा था। तभी अचानक एक कार उसके सामने आकर रुक गई। कार से निकले दो से तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर सेल्समैन से बैग छीनने की कोशिश की। जब सेल्समैन से इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसके छर्रे रास्ते पर जा रही एक महिला को लग गए। इसके बाद डरे सेल्समैन ने रुपए से भरा बैग बदमाशों को दे दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने आसपास लगी दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।
पुलिस ने आसपास लगी दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए।

 

दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आसपास लगी दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बलेनो बताई जा रही है। लेकिन जब प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को गाड़ी का नंबर बताया तो वह वैगन-आर को निकला। ऐसे में शक है कि बदमाशों ने चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल करके वारदात को अंजाम दिया है।

सेल्समैन को साथ ले गई पुलिस

फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले दो से तीन युवकों की पहचान की जा रही है। मौके पर पहुंच पुलिस सेल्समैन को अपने साथ ले गई है। उससे भी पूरी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

सीसीटीवी में दिखी आरोपियों की गाड़ी।
सीसीटीवी में दिखी आरोपियों की गाड़ी।

 

दो से तीन बदमाशों की तलाश की जा रही
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सफेद रंग की कार में सवार दो-तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों ने इस फाइनेंस कंपनी के कैश लाने-ले जाने वाले कर्मचारियों की रैकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया है।

डीएसपी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विक्की नागपाल, सदर थाना प्रभारी हनुमान बिश्नोई सहित अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहीं, घायल महिला शकुंतला देवी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।