जयपुर। गहलोत सरकार में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल से पहले कांग्रेस पार्टी में सत्ता से लेकर संगठन में आए सियासी उबाल के बीच प्रदेश भाजपा ‘वेट एंड वाच’ की स्थिति में है। कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी उलझन को फिलहाल पार्टी नेता घरेलू मैच मानकर बतौर दर्शक लुत्फ़ उठाते नज़र आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो भाजपा गहलोत सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल के दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि सरकार के इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं में बगावती सुर उभरेंगे जिसका सियासी फ़ायदा भाजपा के पक्ष में जाएगा।
बयानों से कस रहे तंज
गहलोत सरकार में जारी ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ के बीच भाजपा नेता वक्त-वक्त पर तंज कसते बयान ज़रूर जारी कर रहे हैं। खासतौर से प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी धड़ेबाजी और अंतर्कलह को लेकर कटाक्ष करते बयान जारी कर रहे हैं।