बीकानेर। स्थानीय पुरानी गिन्नाणी स्थित श्री केशरिया हनुमान मंदिर के 75 वें स्थापना दिवस पर अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे। पुजारी अंजनी कुमार ने बताया कि 15 मई से कलश यात्रा के साथ धार्मिक आयोजन की श्रृंखला शुरू होगी। पन्द्रह दिवसीय कार्यक्रमों में प्रतिदिन हवन के साथ हनुमान चालीसा के 108 सामूहिक पाठ होंगे। हवन में प्रभू राम के 108 एवं पवनपुत्र के 1008 नामों की आहुतियां दी जाएगी।
इसके अलावा 19 मई से 30 मई तक श्रीराम कला मंदिर संस्थान के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन होगा। पुजारी ने बताया कि पीपल पूर्णिमा को मंदिर में 5100 दीपों से सजाया जायेगा। वहीं 20 मई को सोमेश्वर महादेव का सहस्त्र धारा से अभिषेक होगा। उन्होंने बताया कि समारोह के अंतिम दिन केशरिया हनुमान का विशेष श्रृंगार व बालाजी की झांकी के दर्शन होंगे तथा रात्रि में जागरण होगा,जिसमें स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
समारोह के दौरान साधू संतों का सम्मान भी किया जाएगा। सोमवार को हीरक जंयती समारोह के पोस्टर का लोकार्पण किया गया।