बीकानेर। मां हरसिद्धि का विशाल भव्य मंदिर करमीसर रोड़ के पास श्रीरामसर गांव में बनकर तैयार है। शनिवार 11 मई (वैशाख सुदी गंगा सप्तमी) को मां हरसिद्धि के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उज्जैन के राजगुरु श्री राजेन्द्र गोस्वामी व उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। 7 मई अक्षय तृतीया से प्रतिदिन कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित के आचार्यत्व में शान्ति यज्ञ चल रहा है जिसमें अब तक 61 जोड़ों ने शान्ति यज्ञ में हिस्सा ले लिया। स्थापित की जाने वाली मूर्तियों की पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना चल रही है । मंदिर के शिखर की स्थापना हो चुकी है। कार्यक्रम संयोजक राधाकिशन भजूड़ ने बताया कि कुलदेवी मां हरसिद्धिजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु उज्जैन के मुख्य मंदिर से राजस्थान की पावन धरा छोटी काशी बीकानेर में अखंड ज्योत पहुंचेगी ।
कल शनिवार के कार्यक्रम- शान्ति यज्ञ सुबह 6.00 बजे शुरू हो जाएगा। सायं 4.00 बजे सजीव झांकियों से सजी शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलेगी जो नत्थूसर गेट, बीके स्कूल के पीछे से होते हुए डागा चौक, सोनगिरी कुआं, दाऊजी रोड़, कोटगेट, महर्षि दयानंद मार्ग, नयाकुआं से सुनारों की तीनों गुवाड़ घूमकर रांगडी चौक होते हुए वापस मोहत्ता चौक, नत्थूसर गेट से मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।
राधाकिशन भजूड़ ने बताया कि सचेतन झांकियों में भारत माता, मां दुर्गा, शिव दरबार, राम दरबार, कृष्ण दरबार के साथ एक विशेष झांकी जिसमें राजा विक्रमादित्य हरसिद्धि माताजी को बड़े मनोयोग से बीकानेर में महाराजा राव बीकाजी को देश की रक्षा हेतु सौंपते नजर आएंगे। 11 मई गंगा सप्तमी को मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद गंगा सप्तमी प्रसाद वितरण मंदिर परिसर में होगा।