जयपुर। फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर गहलोत सरकार एक बार फिर काम शुरू करेगी. राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल, राजस्थानी फिल्मों को अनुदान को लेकर मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.
प्रमुख सचिव श्रेया गुहा व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में आज कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने प्रजेन्टेशन भी देखा. दो राजस्थानी फिल्म्स को 6 लाख व 5 लाख के अनुदान का भी फैसला किया. ‘मोसर’ व ‘चूड़ा एक प्रथा’ फि़ल्म को अनुदान दिया जाएगा.
बैठक में यह भी फैसला हुआ कि जो फिल्में राजस्थानी में बनी हैं या जिनका फिल्मांकन राजस्थान में हुआ है उन फिल्मों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा. राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल ‘रीफ’ को भी 2 लाख रूपए के अनुदान का निर्णय किया गया. मंत्री बीडी कल्ला ने मीडिया से कहा की फिल्मसिटी के बारे में पिछली सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई. अब हम मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर इस दिशा में फिर से प्रयास शुरू करेंगे.