बीकानेर devendravani.com अपनी भविष्यवाणी के लिए देशभर में ख्यातिप्राप्त भैरू उपासक सन्त लाल बाबा ने पांच राज्यों में होने चुनावों को लेकर भविष्यवाणी की है।
बाबाजी ने ग्रह ओर काल गणना के आधार पर सभी राज्यो में सरकार गठन को लेकर निदर्लयो की निर्भरता जताई है। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव में कईं पुराने राजनेताओं का राजनीतिक कद बढ़ेगा ओर इनका राजनीतिक भविष्य उज्जवल है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ में दोनों ही पार्टियों को सरकार गठन में निर्दलियों का सहारा लेना पड़ेगा। दोनों ही दल जादुई आंकड़े के पास पहुँच जायेगे। लेकिन स्पस्ट बहुमत नही मिलने के कारण बेगाने हुए अपनो की मनुहार करनी पड़ेगी। वही तेलांगाना, मिजोरम में मिलीजुली सरकार बनने की पूरी सम्भावना है।
बाबा जी ने बताया कि चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन तक कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम बदलने की कार्यवाही हो सकती है।